जयवर्धन सिंह के काफिले ने रच दिया इतिहास, 2500 गाड़ियों के साथ प्रियंका गांधी का स्वागत करने पहुंचे

ग्वालियर में प्रियंका गांधी की सभा में शामिल होने जा रहे जयवर्धन सिंह के काफिले में गुना, अशोकनगर जिलों ने संभवतः इतिहास रचते हुए इतना लंबा वाहनों का काफिला दिखा दिया कि लगभग 3 किमी तक केवल वाहन ही वाहन नज़र आ रहे थे। राघौगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में लगभग ढाई हज़ार वाहनों का काफिला ग्वालियर पहुंच रहा है। तड़के 5 बजे लगभग 200 वाहनों के साथ दौराना चौराहे से रवाना हुए जयवर्धन का काफिला जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा था कांग्रेस के झंडे लगे वाहन उसमें शामिल होते जा रहे थे। एनएफएल, विजयपुर, पाडरखेड़ी, पगारा टोल नाके, रुठियाई, देहरी से गुजरते हुए लगातार वाहनों के बढ़ने का सिलसिला जारी रहा।गाड़ियां जब तक गुना पहुंची वाहनों की कतार लगातार बढ़ती रही। गुना बायपास पर लगभग 150 वाहन और जुड़ गए थे। सुबह साढ़े 6 बजे म्याना पहुंचते-पहुंचते तकरीबन 600 गाड़ियों का काफिला हो चुका था। साक्षी मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जयवर्धन सिंह ने वाहनों में लंच के पैकेट्स और पानी की बोतलें रखवाने कांग्रेस नेताओं को निर्देशित किया तथा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि तापमान में बढ़ोतरी और उमस अधिक होने के कारण पानी का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश सहित देश भर में लगातार बढ़ रहे उन्माद और अत्याचार से प्रत्येक सच्चा देशवासी अत्यंत दुखी है। प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को सह्रदय, सुंदर, और संस्कारित भारत का संकल्प लेकर प्रियंका गांधी की सभा में उनके संदेश को आत्मसात करना है। यही सच्ची राष्ट्रभक्ति होगी। वाहनों का काफिला साढ़े सात बजे म्याना से रवाना हुआ तो देहरदा चौराहे पर अशोकनगर से लगभग 400 वाहन पुनः इस काफिले में जुड़ गए। भदौरा, पाटई, बदरवास, शिवपुरी और भितरवार से जुड़ते जा रहे वाहनों ने काफिले को लगभग ढाई हजार तक पहुंचा दिया था।

jtvbharat
Author: jtvbharat