हसमुख बोहरा
कुकडेश्वर :- मनासा विधान सभा क्षेत्र में अनिरुद्ध ( माधव ) मारू भाजपा जब से विधायक निर्वाचित हुए तब से लेकर आज तक शहर से लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों करोड़ के विकास कार्य हुए है इतने विकास कार्य देश की आजादी के बाद से मारू के विधायक बनने के पहले तक कभी नहीं हुए थे जितने विगत साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में हो चुके और कुछ कार्य अभी भी चल रहे और कुछ स्वीकृति की लिस्ट में सम्मिलित है।
विधायक मारू दिन रात अपने क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों के हर सुख दुख में सहभागिता निभाते नजर आते है बल्कि किसान हो यह अन्य कोई उसकी परेशानी में जिला प्रशासन से लेकर सरकार के मुखिया तक अपनी बात रखकर समस्या का हल करवाते है विगत दिनो वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों के साथ बेदखल की बेवजह कार्यवाही की जा रही थी की भनक लगते ही ग्रामीणों के बीच जाकर उनका सहयोग कर कार्यवाही को ही नही रुकवाया बल्कि कलेक्टर से लेकर तमाम आला अधिकारियों से चर्चा कर अपनी बात प्रदेश के मुखिया के सामने रखी ।
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क से लेकर पेयजल इत्यादि सेकडो विकास कार्य प्रदेश शासन के साथ साथ केंद्रीय सरकार की मदद से करवाए गए क्षेत्र के लोगो को प्रधान मंत्री आवास से लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना से लेकर कन्यादान विवाह योजना,श्रमिक योजना जैसी कई योजनाओं का लाभ दिलाया गया और आज भी जनहितैषी योजनाओं से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को लाभान्वित करने का काम चल रहा है बल्कि चंबल डेम के पानी को ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी ले जाने की कार्य योजना तैयार करवाई जा रही है।
कोरोना काल में भी जनसहयोग और विधायक निधि से मनासा में आक्सीजन प्लांट लगवाया गया साथ ही लोगो की हर प्रकार से मदद की गई मनासा विधान सभा क्षेत्र में सेकडो विकास कार्य हजारों करोड़ रुपए खर्च कर करवाए जिनकी फेहरिस्त तैयार की जावे तो समाचार पत्र के पन्ने भी कम पड़ जाएंगे ।
किसी पर आरोप प्रत्यारोप करने से कुछ नही होता क्योंकि क्षेत्र की जनता काफी समझदार हो चुकी और अब तो हाईटेक जमाना है और पल पल की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंच रही है मारू की मेहनत के परिणाम से मनासा,कुकडेश्वर और रामपुरा नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बना है वही त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा और उसके समर्थित पंच सरपंच और जनपद एवं जिला पंचातर सदस्य निर्वाचित हुए है और जनहित के कार्यों और शासन और केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
आज मनासा विधान सभा के किसी भी शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करोगे तो आपको विकास बोलता ही नही साथ ही इस क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध ( माधव ) मारू की मेहनत को धरातल पर दिखाई देता नजर आयेगा विधायक मारू की सक्रियता की प्रदेश में चर्चा होती है और प्रदेश सरकार की गुडबुक में भी नाम दर्ज है।
मनासा विधान सभा क्षेत्र को लाखो करोड़ो की योजनाओ की सौगात देने अतिशीघ्र प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र में आने वाले है ऐसी जानकारी सूत्रों से मिल रही है और नीमच जिले को चंबल का पानी मिले इसकी भी कार्य योजना में विधायक मारू की महत्ती भूमिका भी दिखाई दे रही है जो शीघ्र ही मूर्त रूप लेकर जिले को लाभान्वित करेगी ।