जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे
बुरहानपुर-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल के मार्गदर्शन में ग्राम डाभियाखेड़ा में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद रोग-निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शांतिलाल भीलावेकर तथा सीएचओ डॉ वर्षा रोकड़े द्वारा 136 रोगियों की चिकित्सा करते हुए औषधियाँ वितरित की गई। डॉ भीलावेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत 169 छात्र-छात्राओं को मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु होम्योपैथी औषधि ‘‘मलेरिया ऑफ 200‘‘ खिलाई गई तथा परिवार के सदस्यों हेतु वितरण भी किया गया। जिले में आयुष विभाग द्वारा 11 टीमांे के माध्यम से ‘‘मलेरिया ऑफ 200‘‘ का 6 चरणों में वितरण किया जा रहा है। शिविर में वातरोग, संधिवात, आमवात, सामान्य ज्वर, श्वास, कास, प्रतिश्याय, चर्मरोग तथा स्त्रीरोगों से संबंधित श्वेतप्रदर, कष्टार्तव आदि रोगों की चिकित्सा कर औषधियांे का भी वितरण किया गया, साथ ही ग्रामीणों को बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियांे से बचाव हेतु पानी उबालकर तथा छानकर पीने की सलाह दी गई।