शनि मंदिर पर मिली भगत से दान राशि के गवन की जांच के लिए ज्ञापन

गंजबासौदा।जांच की मांग को लेकर तहसील दारको ज्ञापन देते नागरिक
ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा।नगर के बर्री घाट रोड स्थित शनि धाम पर आने बाली दान राशि में लगातार किए जा रहे गवन की जांच की मांग को लेकर नागरिकों ने एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि शनि मंदिर की कोई आए का हिसाब किताब नहीं है। अनाधिकृत लोग मंदिर के नाम से अवैध वसूली कर रहे हैं 2012 से अभी तक मंदिर की समस्त आय व चढोत्री,मंदिर पर भेंट दान सामग्री गायव है।जोकि एक करोड़ के लगभग है। तत्काल उच्च स्तरीय जांच कर करके अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए और मंदिर की राशि जो भी हे उसे मंदिर विकास कार्य मे लगाई जा सके। नागरिकों के कहना है कि कलेक्टर से लेकर एसडीएम तक मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई न न्यायालय का फैसला का पालन किया गया है। ज्ञापन देने वालों में दीपक तिवारी उमेश नामदेव ,दीपक पाराशर ,पूर्व पार्षद
पृथ्वी सिंह रघुवंशी साबिरभाई, मोहन, हेमंत व्यास, प्रदीप शिल्पकार ,सोनू यादव, बलराम यादव, रामसेवक, ज्यंती आदि है।

jtvbharat
Author: jtvbharat