आरोपी अरमान खाँन से जप्त किया 12 बोर देशी कट्टा जिंदा कारतुस के


घटना का संक्षिप्त विवरण
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध हथियारो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध हथियारो का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतू एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे आज दिनांक 03.11.2023 को मूखबिर सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक मन्दसौर सुश्री हेमलता कुरील व एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक किशोर पाटनवाला के नेतृत्व मे थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि रूपसिंह बैंस को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया जो उनि रूपसिंह बैंस के द्वारा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी अरमान पिता नियामत खाँन जाति पठान उम्र 19 साल निवासी बरगुण्डा मोहल्ला सीतामऊ के कब्जे से एक 12 बोर देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतुस के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ तितरोद दरवाजा मोड़ी माता रोड़ से आरोपी अरमान पिता नियामत खाँन जाति पठान उम्र 19 साल निवासी बरगुण्डा मोहल्ला सीतामऊ के कब्जे मे लिया गया एक 12 बोर देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतुस के जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 754/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । प्रकरण मे आरोपी अरमान खाँन से जप्त शुदा अवैध देशी कट्टे व कारतुस के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
जप्त मशरुकाएक 12 बोर देशी कट्टा किमती 10000 रूपये
एक जिंदा कारतुस किमती 150 रूपये
आरोपी का नामअरमान पिता नियामत खाँन जाति पठान उम्र 19 साल निवासी बरगुण्डा मोहल्ला सीतामऊ
सराहनीय कार्यनिरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि रूपसिंह बैंस , प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 461 भारतसिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

jtvbharat
Author: jtvbharat