अवैध शराब का परिवहन करते थाना राणापुर की चौकी कुदंनपुर ने की धरपकड

अल्टौ वाहन से कर रहा था शराब का परिवहन
राणापुर से जितेंद्र राठौर की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड के लिये सख्त निर्देशित दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में राणापुर थाना प्रभारी श्री शंकरसिहं रघुवंशी की टीम लगातार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सघनता से लगी हुई थी। जिसमें थाना राणापुर की चौकी कुंदनपुर पुलिस को अपने विश्वसनीय मुखबीर सूचना पर भाण्डाखेडा रोड रोड तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार में अवैध अंग्रेजी शराब जिसमें एक बोरे में माउण्ट बीयर के 68 नग, बैग पाईपर व्हीस्की के 96 नग , गोवा व्हीस्की के 48 नग ग्रीन पार्क व्हीस्की के 48 नग कुल शराब 68.56 बल्क लीटर जिसकी किमती 26000 रुपये एवं चार पहिया वाहन अल्टो जिसकी किमत करीबन 500000 रुपये की जप्त कर आरोपी किरण कुमार पिता सतीश भाई जयसवाल निवासी स्टेशन फलिया लिम्बखेडा दाहोद को गिरफ्तार किया गया आरोपी किरण कुमार के विरुध्द अपराध क्रमांक757/2023 धारा 34(2)36,46 आब.एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया ।
जप्तिः- माउण्ट बीयर के 68 नग, बैग पाईपर व्हीस्की के 96 नग , गोवा व्हीस्की के 48 नग, ग्रीन पार्क व्हीस्की के 48 नग कुल शराब 68.56 बल्क लीटर जिसकी किमती 26000 रुपये एवं चार पहिया वाहन अल्टो जिसकी किमत करीबन 500000 रुपये
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उपनिरीक्षक मोहनसिहं सोलंकी , सहायक उपनिरीक्षक चतरसिहं रावत, सहायक उपनिरीक्षक कडबसिहं मेडा, प्रधान आरक्षक 502 तेरसिहं , आरक्षक 57 अनिल भिण्डे , आरक्षक 446 सुनील डावर का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

jtvbharat
Author: jtvbharat