कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैं हारा नहीं हूं बल्कि हराया गया हूं। अब 5 साल तक हम विपक्ष में रहकर जनता के लिए संघर्ष करेंगे। शुक्ला ने यह बयान कल शाम को यहां बड़ा गणपति मंदिर के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया। बताया जा रहा हैं कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2000 से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे थे। शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर व्यक्ति कह रहा है कि उसने कांग्रेस को वोट दिया है। क्षेत्र की जनता इस चुनाव में पूरी तरह से अपने बेटे के साथ थी। इस जनता ने नेता को नकार दिया था। जनता ने तो मेरे प्रति विश्वास व्यक्त किया है। मैं इस चुनाव में हारा नहीं हूं बल्कि मतगणना के दौरान ईवीएम मशीन की मदद से हराया गया हूं। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। जिस तरह से पिछले 5 साल में जनता के लिए उपलब्ध था। जनता के बीच सक्रिय था और जनता के काम कर रहा था। उसी तरह से अगले 5 साल भी विपक्ष में रहकर जनता के लिए संघर्ष करेंगे। मेरे घर के दरवाजे आधी रात को भी पूरे क्षेत्र की जनता के लिए खुले हुए रहेंगे। आप कभी भी मुझे फोन लगाइए। आपकी कोई भी समस्या हो, आपका यह बेटा, आपका यह भाई हमेशा आपके साथ खड़ा हुआ रहेगा। शुक्ला ने आगे कहा कि जनता के सुख और दुख में सहभागी बनने में पिछले 5 साल में मैंने कभी कहीं कोई कमी नहीं रखी। आने वाले 5 साल में भी जनता को शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा। राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है और सेवा का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।