बच्चों को संस्कृत सिखाने संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ शुभारंभ

संवाददाता = धर्मेश सोनी

पेटलावद।
संस्कृत सम्भाषण शिविर का उद्घाटन
वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार , समाजसेवी भरत चौधरी , सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य शिवराम खंडहर , रामचन्द्र परमार काचरोटिया के आतिथ्य में आईंमाता मंदिर पर हुआ।
इस शिविर में मुख्य वक्ता पत्रकार श्री पंवार ने इस कार्यक्रम की महत्ता स्वतंत्रता के पूर्व कुछ क्रांतिकारियों के बीज रूपी चिंतन का बाद में विराट रूप लेते हुए स्वतंत्रता के रूप में परिणित बताई। देवभाषा संस्कृत के बिना हमारी संस्कृति और सभ्यता को आगे ले जाना बिना जड़ के पेड़ बनाने के समान है। वही श्री खंडहर ने कहा कि शिविर में जैसा पाठन हुआ वैसा उनके विद्यालय में भी करवाएंगे।
शिविर में रामचन्द्र पाटीदार जामली, अमरसिंह गणावा, सुरजी भगोरा सहित आठ गांवों के संस्कृतानुरागी बंधुवृन्द ने सहभागिता दिखाई।कार्यक्रम का संचालन श्री रामचन्द्र पाटीदार (जामली) शिक्षक बेकल्दा ने किया । संस्कृतभारती के संस्कृत सम्भाषण शिविर शिक्षक मोहनसिंह ने आभार व्यक्त किया।

jtvbharat
Author: jtvbharat