शहर के इन स्थानों पर भोजन नाम मात्र शुल्क ले कर प्राप्त कर रहे नागरिक

रमेशचन्द्र राठोर”जोगमाया”

नीमच। इसका लाभ चिकित्सालय व अन्य जगह मे बाहर से आनेवाले नागरिकों को निरंतर मिल रहा है
उनका समय पैसा बचने के साथ शुध्द भावना पूर्ण भोजन यहां
अन्नपूर्णा सेवा न्यास व्दारा जिला चिकीत्सालय परिसर मे प्रतिदिन संचालित हो रहे पर ,बिना छुट्टी किये अनवरत सेवारत हे इसमे
सेवाएं देने हेतू क्रम से सर्व श्री चंद्रप्रकाश(चंदू तलरेजा), श्री ललीत पाटीदार ,राजेन्द्र सिंह यादव अहीर, ओमप्रकाश चौधरी, अजय जिंदल, घनश्याम कोराने,ओमप्रकाश शर्मा,ज्योति जोशी आदी अपनी निस्वार्थ सेवा दे रहे हें।
एक चलित स्टाल वाहन- शहर मे गुप्ता चिकित्सालय के सामने व डा.अशोक जेन के चिकित्सालय के पास व निरोगधाम के पास व अन्य स्थान पर भी। सेवा देने हेतू तत्पर-सर्व श्री अजय भटनागर, जगदीश शर्मा आदी ।
20रू. मे 8 पूरीयां एवं2 तरह की सब्जी,एवं15 रू.मे 6 पूरियां इसके अलावा पूरी नहीं लेने वाले के लिए परांठे की भी व्यवस्था भोजन स्टाल पर पहुंचने व यहां आने वाले नागरिकों के लिए करी गई हे।

jtvbharat
Author: jtvbharat