



जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे
बुरहानपुर नि.प्र- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर , जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में एम् के मेमोरियल उ. मा. विद्यालय लालबाग लोधीपुरा परिसर में पंच ज अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश / सचिव इन्दुकांत तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक ,जायंट्स यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन , जनजाग्रति अध्यक्ष सुनील सलूजा ,डॉ किरण सिंह , कैलाश अग्रवाल ,डॉ अशोक गुप्ता , अरुण जोशी , शाला संचालक आसिफ खान , शाला उपप्राचार्य रघुवंशी जी एवं स्टाफ की उपस्थिति में कैम्पस में फलदार पौधे जैसे आम , जाम , आवला व् अन्य प्रकार के पौधो पौधारोपण किया गया है l वृक्षारोपण अभियान को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश इन्दुकांत तिवारी ने कहा की पंच ज अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया जा रहा है l श्री तिवारी ने कहा की पौधारोपण पश्च्यात पोधे की देखभाल हमे उसी तरह करना चाहिए जिस प्रकार हम अपने बच्चे की देखभाल करते है यही पौधा जब वृक्ष बन जाता है तो वह अनगिनत लोगो को जीवन प्रदान करता है l क्योकि ओक्सिजन का यही एक स्त्रोत धरती पर है l श्री तिवारी ने कहा की जन जन को इस अभियान में जुड़ना होगा और पौधारोपण कर इस देश व् शहर में शुद्ध पर्यावरण का निर्माण करना होगा l इस पौधारोपण के पुनीत कार्य में शहर की सामाजिक संस्थाए ,समाजो ,संगठनो ,गणमान्य नागरिको , पेरालिगल वोलेनटियर ,पेनल लायर्स के सहयोग से ही पौधारोपण कार्यक्रम को सम्पादित किया जायेगा l हमे उम्मीद है की आप सभी का सहयोग उपेक्षित होगा l
