



मोहम्मद अकरम
मंदसौर:- वार्ड क्रमांक 23 के रहवासी लगातार काफी समय से परेशानी का सामना कर रहे है । रहवासीयो ने शनिवार को अपनी समस्याओं को लेकर नगर पालिका पहुंचे । जहां पर पहुंचकर नगर पालिका सीएमओ को अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि काफी समय से नालियों की सफाई भी नहीं हो रही है। और रोड का काम नहीं किया जा रहा है । बरसात के चलते रोड पर अधिकांश समिति हो जाता है जिस स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी कठिन होती है। जिसको लेकर हमारे द्वारा वार्ड पार्षद को कई बार इसकी सूचना दी गई। पर वार्ड पार्षद द्वारा कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है । और हमारी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है । इन समस्याओं के चलते रहवासी काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे । नगर पालिका सीएमओ द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि वार्ड क्रमांक 23 के रहवासी रोड़ की मांग कर रहे है ,जिसका स्टेटमेंट बना हुआ है। टेंडर भी हो गया है । और आगे जानकारी निकाल कर जल्दी ही रोड का कार्य कराया जाएगा।
