अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दिए कार्यवाही के निर्देश
रमेश राठौर जोगमाया
नीमच:- शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत् नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा ने मंगलवार, 9 जुलाई को शहर के वार्ड क्र. 28, 29, 31 व 34 में संबंधित वार्ड के पार्षद के साथ भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश निरीक्षण में साथ चल रहे स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम नागदा को दिए। श्रीमती चौपड़ा ने वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड के निवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी सुना।
नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने वार्ड क्र. 28 के पार्षद श्री कमल शर्मा, वार्ड 29 के पार्षद श्री योगेश कविश्वर, वार्ड क्र. 31 के पार्षद श्री राजेश लालवानी तथा वार्ड क्र. 34 के पार्षद प्रतिनिधि श्री विनीत पाटनी के साथ उनके वार्ड का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था के हाल जाने व दरोगाओं से अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य अधिकारी श्री नागदा को निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीमती चौपड़ा ने हुडको कॉलोनी, विकास नगर, राजस्व कॉलोनी व वार्ड क. 34 के निवासियों से भेंट कर वार्ड की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की व संबंधित अधिकारियों को समस्याएं नोट कराकर समस्या निदान के निर्देश दिए।