रमेशचन्द्र राठोर”जोगमाया”
नीमच। रेलवे के कर्मयोगी अपनी ड्यूटी के दौरान सतर्कता के साथ यात्रियों के हाव भाव को देखकर व किसी भी प्रकार का संदेह होने पर उनसे पूरी जानकारी ले रहें हैं । यात्री से पूछताछ में यदि किसी भी प्रकार का संदेह होता है तो उसे तत्काल रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया जाता हैं। वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि रेलकर्मी पूरी तरह सतर्क हैं तथा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को भी काभी बखूबी निभा रहें हैं। इसी का एक उदाहरण है 21जुलाई,2024 की घटना जिसमें गाड़ी संख्या 11125 रतलाम ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ श्री सौरभ शर्मा को एस-5 कोच में 8-9 वर्ष का एक बच्चा अकेले मिला जो अपने माता-पिता व घर के बारे में पूछने सही जानकारी नहीं दे पा रहा था । उन्होंने अपनी ड्यूटी व दायित्व का निर्वहन करते हुए उस बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल गुना को सुपुर्द कर दिया ।