कन्याशाला की छात्राओं ने एथेलेटिक्स में परचम लहराया

कुक्षी – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी की छात्राओं ने सरदारपुर में सम्पन्न जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में शिवानी खुमसिंह मोरी आर्ट डिस्क में प्रथम, रोशनी मोहन सोलंकी लांग जंप व हाई जंप में प्रथम , मीना रतन सोलंकी 400 मीटर दौड़ में प्रथम व लॉन्ग जंप में द्वितीय , , वन्दना राजेश एसके हाई जंप में प्रथम , मनीषा भूरूसिंह चौहान भाला फेंक में प्रथम, चेतना कमल मंडलोई 100 मीटर दौड़ में द्वितीय , दीपिका शेरसिंह सोलंकी भाला फेंक में द्वितीय , दिव्या चंदरसिंह टैगोर लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान पर रही । पीटीआई प्रताप सिंह मुझाल्दा के मार्गदर्शन में इन छात्राओं की उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा , संस्था प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिर्वी सहित सम्पूर्ण स्टॉफ ने बधाई दी तथा 15 अक्टूबर से अलीराजपुर में होने वाली सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामना दी ।

jtvbharat
Author: jtvbharat