कुकड़ेश्वर विशेष संवाददाता
कुकडेशवर:-इस वर्ष नीमच जिले में अच्छी बारिश होने की वजह से नदी तालाब कुवै वह स्टाफ डेम सभी लबालब हो गए हैं इस वजह से किसन भी अपने खेतों में फासल बुवाई का कार्य कर रहा है असंचित खेतों में (मारेठी खेतों) में धनिया सरसों इसबगोल चना आदि फसल की बौवनी के लिए एक दो पानी की आवश्यकता होती है इसी को लेकर किसान भी विद्युत विभाग से एक दो और तीन महीने का टेंपरेरी कनेक्शन लेने के चक्कर में लगा रहता है परंतु विद्युत विभाग के तानाशाही रवये के
, कुकड़ेश्वर किसान राजू पटेल ने बताया मैं एक किसान हूं कुकड़ेश्वर में दाता डीपी नंबर एक तालाब की पाल दूधी खेड़ा तालाब दाता डीपी नंबर एक जब नई डीपी लग गई है तो इसमें कनेक्शन क्यों नहीं हो रहा है क्या वजह है इस नई डीपी को लगवाने के लिए हम पूर्व में सुपरवाइजर दिनेश मालवीय जी थे उस समय से प्रयासरत हैं और दिनेश जी ने इस डीपी के लिए किसानों के लिए अच्छा प्रयास किया था इस वजह से आज यह डीपी लगी है डीपी लगी एक माह हो चुका है लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही है की डीपी का कनेक्शन तक नहीं किया जा रहा है पास में एक पुरानी डीपी लगी है उस डीपी में बार-बार बहुत बड़ी दिक्कत आती है आज दिक्कत यह है की डीपी की खूंटी जल गई केबल जल गई लेकिन कोई धनी डोरी नहीं है अंधेरी नगरी चौपट राजा किसान प्रेमचंद माली ने भी कहा है कि हमें आने-जाने के रास्ते में भी दिक्कत होती है लेकिन बिजली हमें नहीं मिल पा रही है ट्रांसफार्मर बार-बार हमें दुखी कर रहा है जल्दी से जल्दी हमारी परेशानियां दूर करें
(1)इस संबंध में मनासा के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया न जाने क्यों है, मीडिया वालों को जवाब देने से कतरा रहे हैं, (प्रदीप डांगी मनासा )
(2) कुकरेश्वर के सुपरवाइजर से बात करी तो उन्होंने कहा कि हमारे पास स्टाफ की कमी होने की वजह से दिक्कत आ रही है मैंअभी कर्मचारी से बात करके आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करता हूं चार माह के कनेक्शन देने का ही नियम आया है उन्होंने कहा कि 4 माह से कम का कनेक्शन नही दिया जाएगा हमारे पास से आगे से ऐ सी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कहा गया है
(नितिन ऊईके सुपरवाइजर कुकड़ेश्वर )
(3)टेंपरेरी कनेक्शन के मामले को लेकर उज्जैन संभाग के वरिष्ठ अधिकारी से बात करी तो उन्होंने कहा की रेट तो हर माह के हिसाब से आए हैं इंदौर के कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा कर समस्या से अवगत करवाऊंगा
(एमपी इबी वरिष्ठ अधिकारी उज्जैन चौहान जी)