रविन्द्र खाण्डेकर
बड़वाह – डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर ने 7 नवम्बर को विद्यालय में प्रवेश लिया था! जिसे प्रतिवर्ष विधार्थी दिवस के रुप में मनाया जाता हें! इसी कड़ी में ग्राम खनगाव खेड़ी में आयोजित विद्यार्थी दिवस समारोह में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष मौसम वर्मा और तहसील महासचिव राकेश कनाडे ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को प्रेरणा और साहस का संदेश दीया व सभी विद्यार्थियों को पेन, कॉपी, पुस्तकें और फल भी वितरित किए। शिक्षिका कविता अवासे ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन और कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। इस समारोह ने विद्यार्थियों में उत्साह, प्रेरणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देखने को मिला। भीम आर्मी की इस पहल ने सामाजिक समरसता और शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया।