संजय जैन जिला ब्यूरो
झाबुआ 09 नवम्बर, 2024:- कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में देवउठनी ग्यारस पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले की अध्यक्षता में गांव के प्रमुख तड़वी और कोटवार की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बाल विवाह, दहेज दापा, नशा मुक्ति, डी.जे. प्रतिबन्ध, कुपोषण मुक्त झाबुआ, पेसा एक्ट पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले ने समस्त तड़वियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सामाजिक ताने बाने में आपका विशेष महत्व है और आपके द्वारा संवाद किए जाने पर अवश्य ही परिवर्तन होगा।इसी के साथ संवाद कर उनके अनुभव साँझा किए गये। विभीन्न ब्लॉक से आये इन विषयों पर सक्रिय भूमिका अदा करने वाले 20 तड़वी/पेटल एवं कोटवारों को सम्मानित किया गया।
साथ ही सामाजिक न्याय विभाग से कलापथक दल कुसुम भूरिया एवं सुमन सलाम द्वारा समाज में दहेज , दापा , डी.जे. के जंजाल में फंसकर दिखावे के कारण कर्जा लेकर जीवनपर्यन्त ऋणग्रस्तता से होने वाले नुकसान और नशा के कारण में शराब, गुटका, तम्बाखू भी आर्थिक, शारीरिक, मानसिक नुकसानों के संबंध में संवाद , भीली जागरूकता गीत और पेम्पलेट के माध्यम से समझाईश दी गई।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान , जिम्मी निर्मल उपस्थित रहे।