शाहिद अजमेरी
मंदसौर के खिलाड़ियों ने एक बार फिर रोलर स्केटिंग राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदकों पर कब्जा किया ग्वालियर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता जो मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई थी मैं मंदसौर के खिलाड़ी शौर्य वीर सिंह चौहान ने 500 मी क्वाड में कांस्य पदक दानिया बनेटीया ने 1000 मी क्वाड में कांस्य पदक व कनीका मंगल ने 1000 मी इन लाइन कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया इसके अतिरिक्त मंदसौर से 17 खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे इनमें से अधिकांश खिलाड़ी फाइनल रेस में चौथे पांचवें स्थान पर रहे जिसमें सौम्या चौहान, आरोन घोरपडे, देशना जैन, प्रियांशी सरतलिया खुशी राया, युग श्रीवास्तव, देही शर्मा दृष्टि शर्मा, कृति सेठिया, उबैद छिपा, हितांश सोनी आदि प्रमुख खिलाड़ी रहे इन खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक के रूप में राकेश श्रीवास्तव, सचिन काले, देवेंद्र बैरागी तथा अभिभावक में दीपक मंगल, श्वेता सरतलिया, नीलम घोरपडे मौजूद थे प्रतियोगिता 11, 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग बालक बालिका में आयोजित की गई जिसमें रिंग रेस व रोड रेस दोनों का आयोजन हुआ जिसमें पूरे मध्य प्रदेश के विभिन्न संभागों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया यहां से चयनित खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे यह सभी खिलाड़ी जिला स्केटिंग संघ में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं व इससे पहले भी कई राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुके हैं खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर जिला स्केटिंग संघ के अध्यक्ष कपिल भंडारी, अनिल चौधरी, अनिल जैन, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा लीड कॉलेज खेल अधिकारी राजू कुमार महेंद्र शुक्ला, अविनाश उपाध्याय, कुलदीप सिंह चौहान, जलज सिसोदिया, दिव्यांशु परमार, कनिष्क पवार, लाभांशी हेजू सहित अभिभावकों को व सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।