(लालबाग सागर टावर चौराहा निर्माण कार्य को मिले गति)
जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे
बुरहानपुर जिला अंतर्गत विभिन्न चौराहा पर भीमआर्मी के नेतृत्व में एपीजे अब्दुल कलाम, बिरसा मुंडा,चक्रवर्ती अशोक सम्राट,डॉ बाबासाहेब अंबेडकर, प्रतिमा स्थापना को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, के नाम से ज्ञापन दिया गया , भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर के चार चौराहा पर क्रमशः 1 सिंधी बस्ती चौराहा पर मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलामजी,की प्रतिमा 2 रेणुका माता चौराहा,आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा 3 मोहम्मदपुर कलेक्टर के पास जिला न्यायालय मार्ग पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक जी की प्रतिमा 4 थाना गणपति चौराहा भीमरत्न नगर, संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकरजी की प्रतिमा इन महापुरुषों की प्रतिमा लगने से जिले के सभी लोग प्रेरणा लेकर अपने आप में सुधार करेंगे एवं भारतीय महापुरुषों का इतिहास जानने को मिलेगा, साथ ही साथ जिले के चौराहा की सौंदर्यता भी बढ़ेगी। इसी के चलते हुए लालबाग सागर टावर चौराहा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर पिछले कई समय से निर्माण कार्य को अंकुश लगा हुआ है कलेक्टर से चर्चा करने पर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्य करने के लिए फोन पर ही आदेशित किया गया।कलेक्टर के पास अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि जिले में सासो,आंखों,फेफड़े की बीमारियां रोड की उड़ रही धूल से हो रही है और रोग का अधिक पैमाना बढ़ चुका हैं, बात करने के बाद मैडम ने तत्काल लोक निर्माण कार्यालय अधिकारी को फोन कर तत्काल कार्य शुरू करने के लिए कहा गया, ज्ञापन में उपस्थित विजय मेढे,सचिन मोरे,राहुल इन्गले,सचिन सालवे, कृष्ण शिन्दे, मनिष सालवे, रवि सन्यास, पवन सन्यास, सुमित सालवे अश्विन निकम, मिथुन शन्खपाल,पंकज मोरे,आदि उपस्थित रहे।