मुंदी शाहरुख मंसुरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी जुगतावत के निर्देशन में विकासखंड पुनासा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंदी में 1 दिसंबर को उत्कृष्ट मैदान पुनासा में होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर के लिए विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की बैठक शनिवार को संपन्न हुई । इस बैठक में बीएमओ डॉ. रामकृष्ण इंगला ने बताया कि समस्त स्टाफ को अपने क्षेत्र में ग्राम वार मरीजों की अलग अलग बीमारी वार लाइन लिस्टिंग करने ,गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को शिविर पूर्व अवगत कराकर समय पर निशुल्क सर्जरी करवाने , आयुष्मान पात्र हितग्राहियों , चिन्हित कर्मकार मंडल,70 वर्ष से अधिक लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाने इत्यादि के लिए निर्देशित किया गया। संभाग स्तरीय शिविर में इंदौर से आने वाले विभिन्न स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा निशुल्क इलाज एवं अन्य सेवाएं दी जायेगी। साथ ही शिविर में चिन्हित सर्जरी वाले मरीजों को तत्काल निःशुल्क सर्जरी सुविधा भी दी जाएगी। शिविर के लिए अलग अलग विभागों माध्यमों से समन्वय कर संपूर्ण क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बैठक में BPM सचिन जैन एवं स्थानीय स्टाफ मौजूद रहा ।