जावद । दीपोत्सव के प्रश्चात नगर एवं आसपास क्षेत्र में अन्नकूट महोत्सव मनाए जाने का क्रम निरंतर जारी है। शनिवार को समीप राज्य राजस्थान के निम्बाहेडा तहसील के अंतगर्त आने वाला ग्राम मेवासा में प्रतिवर्षानुसार इस 37वॉ. वर्ष भी माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सत्यनारायण नराणीवाल, बद्रीलाल नराणीवाल, ओमप्रकाश नराणीवाल, गोपाल कृष्ण नराणीवाल, रामजस नराणीवाल, रामकुंवार नराणीवाल, आनंदराम नराणीवाल, पुरणमल नराणीवाल, जमनालाल नराणीवाल, मनोहरलाल नराणीवाल, गोपाल नराणीवाल, बद्रीलाल नराणीवाल, हरीश कुमार नराणीवाल, आशीष नराणीवाल, कृष्ण कुमार नराणीवाल, दीनदयाल नराणीवाल, नीरज नराणीवाल, अंकित नराणीवाल, अमित नराणीवाल मेवासा, आरणी परिवारजनो के सौजन्य से गोपाष्टमी के पावन पर्व पर अपने निज मंदिर 150 वर्षो से भी अधिक पुराना श्री श्री 1008 लक्ष्मीनाथ मंदिर पर विराजित भगवान का आकर्षण श्रृंगार करके अलग अलग व्यंजन बनाकर 56 प्रकार का भोग लगाकर घंटे घडियाल, ढोल ढमाको की थाप पर महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया। मधूर मधूर भजनो पर परिवारजन एवं पूरा ग्राम भक्तिभाव से झूम उठा। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, मुकेश राठी मालक पहुंचकर भगवान के दर्शन करके महाप्रसादी में शामिल हुए साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाए दी। अन्नकूट महोत्सव महाप्रसादी के साथ एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। मंदिर परिसर को फुलो व विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। महाप्रसादी में प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी, मुकेश राठी मालक सहित जावद, मेवासा, आरणी, केली, अरनोदा, अठाना, कनेरा, निम्बाहैडा, चित्तोडगढ सहित आस पास क्षेत्रो के भक्तजन महिला, पुरूष मौजूद रहे। आभार नराणीवाल परिवार ने माना। आपको बतादे कि हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी के दादादी माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ स्व. डुंगरमलजी सोमानी ग्राम मेवासा के मूलतः निवासी थे।
अध्यक्ष नारायण सोमानी ग्राम मेवासा में माहेश्वरी समाज के नराणीवाल परिवारजनो के सौजन्य से इस 37वॉ. वर्ष भी लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर पर आयोजित अन्नकुट महोत्सव एवं महाप्रसादी में हुए शामिल, हिंदूवादी नेता सोमानी ने दर्शन करके क्षेत्र की सुख, शांति की कामना की
- jtvbharat
- November 11, 2024
- 4:38 pm