महू : महू शनिवार दोपहर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्य प्रदेश महिला इकाई द्वारा क्षत्रानीयो का मिलन समारोह ओर दिपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष बिंदु दिलीप सिंग के नेतृत्व में उत्तम वाटिका में रखा गया ! जिसमें हिंदू वीर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेडी जी की धर्मपत्नी , राष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा की श्रीमती शीला सुखदेव सिंह गोगामेडी जी अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ महू पहुंची ,जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया की राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का एक ही नारा है ” एक रहो नेक रहो और बटोगे तो कटोगे ” महू के प्रथम आगमन ओर दीपावली मिलन के कार्यक्रम पर उन्होंने बताया की 5 दिसंबर को हिंदू वीर गोगामेडी की प्रथम पुण्य तिथि है जिनकी मूर्ति स्थापना के साथ साथ एक भव्य मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है ! इसलिए दीपावली मिलन के साथ साथ वो सबको आमंत्रण भी देने आए है ! प्रदेश अध्यक्ष बिंदु दिलीप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ओर सभी छत्रानियों को पढ़ाई , राजनैतिक , सांस्कृतिक , सामाजिक गतिविधियों में आगे बढ़कर हिस्सा लेने को कहा ताकि अन्य महिलाओं को भी उनसे प्रेरणा मिल सके और समाज तथा देश मजबूत हो सके ! म्यान में से तलवार निकालते हुए सभी छात्रोनियों ने सिंहनी सी दहाड़ते हुए तेज स्वर में नारे लगाए ” एरो की ना गैरों ,की करणी शेरों की ” जिससे पूरा माहौल गूंज उठा सभी में एक नहीं ऊर्जा ओर उमंग का विकास हुआ ! छात्रोनियों ने मिलकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया जो की महू के लिए एक गौरव का विषय रहा ! कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्रकार स्वप्निल सोलंकी , संदीप सभरवाल , राजेश पिल्लै का भी स्वागत हुआ ! महासभा के अंत में आभार राहुल राजपूत और राजवर्धन सिंग दरबार ने माना ! सहभोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ !
महू से राजेश पिल्लै की रिपोर्ट