खेतिया -राजेश नाहर
खेतिया,,, मध्य प्रदेश की कपास मंडियों के रूप में एक विशेष पहचान रखने वाली कृषि उपज मंडी समिति खेतिया में भारतीय कपास निगम द्वारा खरीदी प्रारंभ कर दी गई है कृषि उपज मंडी समिति खेतिया के सचिव मंशाराम जमरे ने बताया कि कृषकों के हित में सीसीआई की खरीदी प्रारंभ कर दी गई ,कृषक बंधु जो सीसीआई को अपनी कपास उपज विक्रय करना चाहते हैं वे मंडी में आते समय सीसीआई के स्थानीय केंद्र द्वारा चाहे गए आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपने साथ में लाएं ।कृषक को फ़सल के लिए B1,B2,किसान अपना आधार व मोबाइल नंबर जो बैंक खाते से लिंक हो, कृषक को अपने उपज विक्रय करने के लिए स्वयं उपस्थित होना है अथवा जो रक्त संबंधी हो जिसका नाम परिवार के समग्र आईडी या राशन कार्ड में दर्ज हो उसे उपस्थित रहना होगा, वाहन पर नंबर नहीं होने पर आवश्यक घोषणा पत्र भी देना होगा वही सर्वप्रथम सीसीआई के निर्धारित केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन जरूर कराये, सीसीआई द्वारा सप्ताह में सोमवार मंगलवार एवं बुधवार खरीदी की जाना है कृषक अपना पंजीयन सीसीआई के अधिकृत केंद्र बालाजी कॉटन खेतिया पर जाकर कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित खेतिया मंडी में कपास की आवक बढ़ने लगी कपास की आवक बढ़ने के साथ में यहां भारतीय कपास निगम द्वारा भी खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। खेतिया मंडी प्रदेश की नामचीन मंडियों में से एक है जहां शासन द्वारा निर्धारित एमएसपी से ऊंचे पर कपास हमेशा विक्रय होती रही जिसके चलते भारी आवक खेतिया मंडी में देखी जा रही।मंडी प्रशासन किसानों व्यापारियों के आपसी समन्वय से किसानों के हित में मंडी निरन्तर सक्रीय है।
सीसीआई की खरीदी को लेकर आवश्यक दस्तावेजों के चलते किसानों को पंजीयन करा कर अपने उपज विक्रय करना सुविधजनक होगा ।वही अत्यधिक दस्तावेज के चलते किसान परेशान भी हो रहे।CCI द्वारा वर्ष 2024-25के कृषक के कृषि उपज सम्बन्धी दस्तावेज चाहे गए जो पोर्टल पर उपलब्ध नही हो रहे,,खेतिया मंडी में मप्र के साथ साथ बड़ी संख्या में महारास्ट्र के किसान भी अपनी उपज विक्रय करने आते है
CCI द्वारा मंडी समिति खेतिया में ख़रीदी प्रारंभ होने के साथ किसानों ने शासन से पूरे सप्ताह खरीद नियमित करने की मांग भी रखी है।