जीरो मॉडल स्कूल देवेंद्रनगर में हुआ बाल आंनद मेला का आयोजन

विभिन्न स्टॉल लगाकर बच्चों में नेतृत्व क्षमता का किया विकास
रमेश अग्रवाल,पन्ना
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जीरो मॉडल हाईस्कूल देवेन्द्रनगर के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय में बाल आंनद मेले का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 25 से अधिक दुकानों का संचालन बच्चो द्वारा किया गया।इसमे विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ,खेल और मनोरंजन खेल के प्रमुख आकर्षण थे। खेलकूद कार्यक्रम व मेले का शुभारंभ मुख्य अथिति विद्यालय के सचिव सुधीर जैन,विशिष्ठ अथिति सतीश जैन व्यवस्थापक,निशांत जैन,शुभम जैन,प्रांशुल जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार विद्यालय प्राचार्य रमेश अग्रवाल द्वारा किया गया। बाल मेले में स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए। बाल मेले में खाने पीने की चीजों से लेकर विभिन्न प्रकार के खेलों के भी स्टॉल शामिल थे। बाल मेले को लेकर बच्चों में विशिष्ट उत्साह देखा गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी बाल मेले में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस बाल मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टालों में विशेष साफ सफाई पर ध्यान दिया और स्वच्छता का संदेश दिया। बाल मेले में शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चों का योगदान रहा। यह मेला प्रातः 12 बजे से प्रारम्भ होकर लगभग 3 बजे समाप्त हुआ। बच्चों ने पूरी मस्ती की और अभिभावकों एवं बाहर से आये सभी व्यक्तियों ने इसका भरपूर आनंद लिया। वहीं बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद गतिविधियों में दौड़ प्रतियोगिता,कुर्सी दौड़,बोरा दौड़,स्लो साइकिल रेस,जलेबी,नीबू चम्मच,गुब्बारा आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। बाल मेला में सारिका जैन प्रधानआध्यापक डीपीएस स्कूल,अशोक जैन,संतोष खरे सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat