शिक्षक धर्मेंद्र पाटीदार ब्लॉक सचिव नियुक्त

गौरव टांकवाल पिपलौदा । मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ में ब्लॉक सचिव पद पर सीएम राइस विद्यालय के संस्कृत शिक्षक धर्मेंद्र पाटीदार को ब्लॉक अध्यक्ष गणेश मालवीय द्वारा नियुक्त किया गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष पवन कुमार पटवा, प्राचार्य संजय शर्मा, मनीष सुपेकर एवं तहसील कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठौर ने पाटीदार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। विद्यालय के योगेश झाला,जुझारलाल डाबी, रामलाल मईडा, मंगल देराश्री, सुधीर शर्मा, हरपाल सिंह परिहार, सोहन सिंह, रवि शर्मा, महावीर जैन, सुश्री विनीता खड़िया, श्रीमती चंदा राठौड़ आदि ने पाटीदार का स्वागत कर बधाई दी ।
इस अवसर पर पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि वह कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष में हमेशा आगे रहेंगे।

jtvbharat
Author: jtvbharat