पर्वत सिंह राजपूत
उदयपुरा/ रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम उड़दमऊ के तुलाराम अहिरवार मेघालय में थल सेना में पदस्थ है उनकी पत्नी क्रांति बाई अहिरवार की जमीन ग्राम शोभापुर मौजे में आती है ।उनकी जमीन पर चने की फसल खड़ी थी तभी चेतराम कटियार और उसके परिजनों ने बिना किसी सूचना के खेत में से ट्रैक्टर निकाल दिया ।चेतराम कटियार एक बैंक में प्रबंधक है और राजनैतिक लोगों से संबंधों का पूरा लाभ उठाते है ।फसल पर ट्रैक्टर चलाते समय उदयपुरा तहसीलदार आस्था चिढ़ार सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे ।अब सवाल यह उठता है की अचानक बिना कोई सूचना दिए एक किसान की फसल पर ट्रैक्टर चलाना कहा का न्याय है जबकि बहा तहसीलदार खुद मौजूद थे ।किसान की फसल का नुकसान का मुआवजा कौन देगा यह प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।चेतराम कटियार पहले भी कई बार खेत का नुकसान कर चुके है थाना उदयपुरा में पूर्व में भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई।अब सवाल यह उठता हैं की जो देश की सेवा में अपनी जान की कुर्बानी की भी चिंता नहीं कर रहे है उनके ही न्याय नहीं मिल पा रहा है।