केंद्र के समान अर्धवार्षिकी आयु करने की मांग

जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे

बुरहानपुर मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक तथा संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने मध्य सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा अर्धवार्षिक की आयु 25 वर्ष निश्चित है इस तरह मध्य प्रदेश में भी सेवानिवृत्ति की आयु 20 वर्ष करने की मांग की है उपरोक्त जानकारी देते हुए ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि मध्य प्रदेश में अर्धवार्षिक की आयु यानी की फूल पेंशन के फार्मूले पर कोई विचार नहीं किया जा रहा केंद्र में जहां 25 साल की सेवा में कर्मचारियों को इस आयु का लाभ दिया जा रहा है वही मध्य प्रदेश में यह दायरा 33 साल बड़ा हुआ है इसको लेकर अनेक बार विभिन्न संगठन शासन को पत्र दे चुके हैं लेकिन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने बताया कि मध्य प्रदेश में लाखों कर्मचारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है और चेतावनी दी गई है कि सरकार इस विषय में कोई ध्यान नहीं दे रही है तो फिर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा संयुक्त मोर्चा के डॉक्टर अशफाक खान, अनिल बाविस्कर,बृजेशराठौर ,हेमंत सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रमिला सगरे, कल्पना पवार अरविंद सिंह, राजेश पाटील सभी का कहना है33 साल के दायरे में बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है क्योंकि यदि कोई लोक सेवक 35 और 40 साल की उम्र के बीच सेवा में आता है तो वह मात्र 20 साल ही नौकरी कर पाएगा और 60 वर्ष में सेवानिवृत हो जाएगा 33 वर्ष की पूर्ति करना उसके लिए संभव नहीं है इसलिए ऐसे लोक सेवकों को सेवाकाल में बड़ा नुकसान हो रहा है संयुक्त मोर्चा के सभी साथियों का कहना है फूल पेंशन के लिए राज्य सरकार को समय सीमा घटानी होगी जिस प्रकार केंद्र शासित राज्यों की तरह अन्य प्रदेशों में यह व्यवस्था है उसी प्रकार का फार्मूला मध्य प्रदेश में भी लागू होना चाहिए

jtvbharat
Author: jtvbharat