जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे
बुरहानपुर। मां पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी ने ग्राम पंचायत आमगांव के ग्राम उसारनी में 10 जनवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जैसे ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाए गए।सिर्फ दस्तावेज़ निर्माण तक ही सीमित न रहते हुए, सोसाइटी ने ग्रामवासियों को साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे और उससे बचाव के उपायों पर भी जागरूक किया। इस दौरान बताया गया कि साइबर अपराधियों के झांसे से कैसे बचा जा सकता है और संदिग्ध मामलों में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।ग्रामवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनकी रोजमर्रा की समस्याओं को हल करने में कारगर साबित हुआ। कई लोगों ने इसे अपने जीवन के लिए एक सकारात्मक बदलाव बताया।कार्यक्रम ने ग्राम उसारनी के नागरिकों में न केवल जागरूकता बढ़ाई बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं और साइबर सुरक्षा के महत्व को समझने का अवसर भी प्रदान किया। सोसाइटी की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सुधार और सशक्तिकरण की दिशा में एक अनुकरणीय कदम है। राहुल राठौड़ सोनू विजय पवार सचिन पवार विलास कोली मुरलीधर चौहान महेंद्र सोहनसिंह राठौड़