बुरहानपुर ट्रैफिक पुलिस जवान की तत्परता से बची बाइक चालक की जान

सिंधी बस्ती चौराहे पर हुए एक्सीडेंट में ट्रैफिक पुलिस जवान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल को अपनी बाइक पर बिठाकर पहुंचाया अस्पताल

एजाज खान बुरहानपुर

बुरहानपुर,अक्सर अपने पुलिस कर्मियों को लोगों के झगड़ा या अपराधियों को पकड़ते हुए देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिसकर्मी ने कुछ ऐसा कर के दिखाया है जिसके चलते उसकी चारों ओर तारीफ हो रही है दिनांक 07.01.25 को अपने कर्तव्य स्थल सिंधी बस्ती चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस जवान शत्रुदमन सिकरवार ने देखा बाइक सवार अजीज खान पिता मजीद खान उम्र 36 वर्ष पता लोहारमंडी बुरहानपुर सिंधी बस्ती चौराहे के कुछ दूर एक्सीडेंट में घायल होकर जिसे काफी चोट आई थी जमीन पर गिरा हुआ देखा तब वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को अपनी बाइक पर बिठाकर घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचा जिसे अस्पताल में त्वरित इलाज के चलते जान बच गई |और वह खतरे से बाहर बताई जा रहा है इस पुलिसकर्मी के कार्य की जिले में चारों ओर प्रशंसा हो रही है यह जिले में वर्ष 2025 की सबसे पहली घटना देखने में आई है कि जहां पर पुलिसकर्मी ने एक घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाया और उसके जान बचाई है |यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर पहुंचे, बुरहानपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर*

jtvbharat
Author: jtvbharat