प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर हुआ आयोजन

मानस मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ सम्पन्न

विशाल बाबा नामदेव

बाग-श्रीराम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को श्री नागेश्वर मंदिर बाग पर धुमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर आदिदेव भगवान शंकर का आरती पूजन किया गया।आरती के पश्चात श्री राम दरबार की पूजन कर तुलसी मानस मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें मानस प्रेमीयों ने सुंदरकांड पाठ कर भगवान राम एवं बजरंग बली की भावपूर्ण आराधना की । मानस मंडल के प्रमुख राजेन्द्र सिंह झाला ने बताया कि 500 वर्ष के बाद हमारे राम उनकी जन्मभूमि पर पुनः प्रतिष्ठित हुए हैं इस पावन अवसर को सुंदरकांड पाठ एवं राम नाम कीर्तन के माध्यम से यहां मनाया गया। सर्वे भवन्तु सुखिन: के साथ ही प्रभु से सर्व मंगल कामना की गई। अंत में पं. देवेन्द्र शर्मा ने भगवान श्री राम जी , हनुमान जी की महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई।इस अवसर पर उमेश मानधन्या,सुरेश सिसोदिया,नीलेश अमेरिया, युवराज राठौर, हरिओम शर्मा, बृजेश शर्मा, सुरेश गुप्ता, राधेश्याम प्रजापति, धर्मेन्द्र सेन, डॉ प्रकाश पलवार,हरी वर्मा,दीपक गोहिल, जगदीश चोयल ,दिनेश नामदेव, धर्मेन्द्र मकवाना,प्रखर गुप्ता , डिंकू पंवार अनेको श्रंदालुओं ने सुंदर कांड पाठ वाचन कर सहभागिता करते प्रभु के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की।
फोटो संलग्न

jtvbharat
Author: jtvbharat