मुख्यमंत्री डॉ यादव आज उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

डेस्क
उज्जैन 12 जनवरी‌:- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार 13 जनवरी को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव पूर्वाह्न 11:00 बजे ग्राम रत्नाखेड़ी में हेलीकॉप्टर द्वारा आगमन करेंगे। यहां पहुंच कर वे कपिला गौशाला का अवलोकन करेंगे।

इसके पश्चात पूर्वाह्न 11:45 बजे वे कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के अंतर्गत ग्राम बामोरा में स्थित निर्माणाधीन टनल के शाफ़्ट नंबर तीन पर आगमन और निरीक्षण करेंगे।

इसके पश्चात दोपहर 12:20 बजे वे ग्राम बामोरा में बामोरा- रावन खेड़ी- जवासिया विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वे रत्नाखेड़ी हेलीपैड से दोपहर 12:45 बजे सदावल हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 1:00 बजे वे सदावल हेलीपैड पर आगमन करेंगे तथा वहां से दत्त अखाड़ा घाट के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे मां शिप्रा का पूजन अर्चन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:35 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सेवरखेड़ी – सिलारखेड़ी- परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे अपराह्न 3:05 बजे सदावल हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।

jtvbharat
Author: jtvbharat