एजाज खान बुरहानपुर
बुरहानपुर देश और दुनिया में ख्वाजा साहब के लाखों लोग अकीदत मंद और दीवाने हैं। ख्वाजा साहब के उर्स के अवसर पर देश के कोने कोने में उनके अकीदतमंद हजरात द्वारा जगह-जगह लंगर आयोजित किया जाता है। विगत दिवस बुरहानपुर में भी अनेक स्थानों पर लंगर का आयोजन किया गया। बुरहानपुर के आजाद नगर में मोसीन मीर एजाज खान, भी प्रतिवर्ष विशाल लंगर का आयोजन करते चले आ रहे हैं। सोमवार की शाम आजाद नगर में पत्रकार एजाज खान के तत्वाधान में समाज सेवियो, राजनेताओं और अधिकारियों के जन सहयोग से लंगर आयोजित किया गया, जिस में हजारों लोगों ने शिरकत करके लंगर प्रशाद (भोजन) ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक एवं राष्ट्रीय भीम आर्मी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने विशेष रूप से शिरकत करके यहां की लंगर प्रसादी को ग्रहण किया। दत्तू मेढे ने बताया कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत आजाद नगर में ख्वाजा गरीब नवाज की छठी का पर्व हर वर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में हजारों लोग अपने परिवार को लेकर शामिल होते हैं और परसादी रूपी भोजन करके ख्वाजा नवाज को याद करते हैं । लंगर के इस कार्यक्रम में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने अपने हाथों से लोगो को खाना खिलाने और परोसने में मदद की