✨नगर की बेटी कु रिया गेरा का विकास खंड अधिकारी चयनित होने पर पंजाबी समाज द्वारा सम्मान समारोह संपन्न✨

स्थानीय पंजाबी समाज धर्मशाला में पंजाबी समाज द्वारा नगर की बिटिया कुमारी रिया गेरा का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन युवा वर्ग पंजाबी समाज जागृत महिला मंडल एवं सभी अध्यययनरत बेटे एवं बेटिया उपस्थित रही
समाज जन द्वारा बिटिया के साथ ही माता पिता को साफा बांधकर एवं पुष्पग देकर सम्मानित किया गया संपूर्ण समाज में एवं पूरे तराना नगर में हर्ष का माहौल व्याप्त है,

jtvbharat
Author: jtvbharat