अ.जा समुदाय की भूमि पर कब्ब्जे सहित 12 मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

रविन्द्र खाण्डेकर
कसरावद – सोमवार को अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। धरना प्रदर्शन शामिल हुए शोषित पीड़ित वंचितों की मांगो को लेकर शासन प्रशाशन को लिखित में 13 बिंदुओ के माध्यम से अवगत करवाया गया है। धरना स्थल पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने पहुंचकर ज्ञापन लिया, ज्ञापन के माध्यम से सुनील चौहान ने बताया कि खरगोन प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति और भ्रष्टाचार संबंधित मामलों को लेकर उदासीन रवये के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन रखा गया है।आगे बताया कि हमारी समाज के शमशान भूमि व पट्टे की जमीनों पर कब्जा किया गया है! जिसकी पूर्व में अवेदन शिकायत की गई थी साथ ही खनिज और औद्योगिक क्षेत्र में भी अनैक अनियमितताये हो रही हैं, तथा जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान कई वर्षो से खरगोन में पदस्थ हैं, एवं वर्तमान में भी अवैध उत्खनन जिले में तेजी से चल रहा है जिस और इनका कोई भी ध्यान नहीं है, इनका तबादला अन्य जिले में किया जावे।उक्त धरना प्रदर्शन भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के बैनर तले किया गया! उसका प्रयास करेगे।
धरना प्रदर्शन में रवि खाण्डे,दीपक अटोदे, लखन गांगले,कालू बारमे, भोला चौबे, गोविन्द पांडे, अजय अवचरे, सुरेश भालसे आदि मौजूद रहे।

इन्होने क्या कहा
कुछ मांगे हें जिसको लेकर धरना दीया गया, इसके बारे में पूर्व में कोई जानकारी नहीं थी, आज ही धरना देकर बताया, हमारे द्वारा लोकल स्थर की समस्याओं का निराकरण किया जाए उसका प्रयास रहेगा!
संदीप श्रीवास्तव तहसीलदार कसरावद

jtvbharat
Author: jtvbharat