



गौरव टांकवाल
रतलाम 18 फरवरी :- पुलिस ने जावरा रोड से चुराई गई महंगी फारचूनर गाडी को बरामद करते हुए चोरी में लिप्त मुंबई निवासी आरोपी को भी धर दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में विस्तार से जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि जावरा रोड पर स्थित सृजन कालेज के समाप रिची क्रेन सर्विस का आफिस है। विगत 16 फरवरी को रिची क्रेन सर्विस के बाहर खडी 48 लाख रु.कीमत की फारचूनर गाडी क्र.एमपी 43 सीबी 4942 किसी ने चुरा ली। शहर की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने फरियादी गुरप्रीतसिंह पिता सुरेन्द्र सिंह धीमन की रिपोर्ट पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ की।
एशपी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक करने के साथ ही अन्य तकनीकी जांच के आधार पर फारचूनर की चोरी में आशुतोष पिता राजीव पाठक 24 नि. बोरीवली मुंबई के लिप्त होने के संकेत मिले। उक्त संदेही की लोकेशन भी तकनीकी जांच के आधार पर ढूंढी गई। पुलिस को पता चला कि संदेही सागर जिले के कुंदरु गांव के आसपास छुपा हुआ है। रतलाम पुलिस ने सागर पुलिस के साथ इन जानकारियों को साझा किया और सागर पुलिस की मदद से आरोपी को कुंदरु के जंगल से धर दबोचा। आरोपी ने फारचूनर गाडी की नम्बर प्लेट बदलकर गाडी को भी जंगल में छुपा दिया था। कडी पूछताछ के बाद 2025 फारचूनर गाडी को जब्त कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने रतलाम के रेल नगर से एक मोटर साइकिल चुराने की बात भी स्वीकार की। उसने बताया कि फारचूनर की चोरी को अंजाम देने के लिए रैकी करने के लिए उसने मोटर साइकिल चुराई थी। फारचूनर चुराने के बाद उसने मोटर साइकिल को रतलाम में ही रेल नगर में छुपा दिया था। पुलिस ने उक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी आशुतोष के खिलाफ पहले भी मुबंई में लूट का एक मामला दर्ज है।
चोरी की इस वारदात का खुलासा करने में अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया ,थाना औघोगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी उनि. वी.डी.जोशी ,उनि.रायसिह परमार, सउनि. प्रदीप शर्मा,सउनि.कैलाश सैनी, पुलिस स्टाफ एवं थाना खुरई शहर/ग्रामीण जिला सागर के निरीक्षक शशी विश्वकर्मा ,आर 1329 जयेन्द्रसिह सेंगर,आर 1537 सुरज शर्मा,आर 1315 शिवकरणसिह तोमर,आर 1805 सचिन यादव,आर 1487 सुरत प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।
