



मनासा:- उक्त जानकारी देते हुवे भाजपा नेता एवं नगर परिषद मनासा के वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर ने बताया की मनासा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक228 के सभी गांवों के फंटों पर स्पीड ब्रेकर तत्काल लगाए जाएं इस संबंध में बहुत बार प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन प्रशासन द्वारा इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया है जिससेकी मनासा के आसपास के गांवों के फंटों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से बहुत से घटनाएं एवं एक्सीडेंट हो रहे हैं राठौर ने यें भी बताया की मनासा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक के 228 20 सें 30 फंटों के मौड पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण प्रतिदिन एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ रही है इन घटनाओं में बहुत से लोगों की मृत्यु हो चुकी है उसके बाद भी प्रशासन नहीं जगा है राठौर ने बताया की अधिकांश घंटे तो मनासा के आस पास ही है जहां पर प्रतिदिन घटनाएं घट रही है जिसके के हांसपुर फंटा दुरगपुरा फंटा शेषपुर फंटा,आंतरी माता फंटा,बरथुन फंटा,लोड़किया फंटा, महागढ फंटा, हाड़ी पिपलिया फंटा इन फंटों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण लगातार हो रही घटनाएं इस समस्या की ओर कोई भी जवाब जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे कि आए दिन एक्सीडेंट घटनाएं बढ़ रही है राठौर ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इन सभी फंटों के मौड़ पर अति आवश्यक रूप से तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाया जाए जिससे कि एक्सीडेंट की घटनाएं कम होगी प्रशासन तत्काल रूप से इस मामले को संज्ञान में लेकर इस समस्या का समाधान कारायें
