विधायक निधि पर सियासत, कांग्रेस कांग्रेस पार्षदों ने विधायक पर लगाया पक्षपात का आरोप, बोले-भेदभाव उचित नहीं

लोकेशन खाचरोद
रिपोर्टर गिरधारी गेहलोत
मो.8120428073

नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव जीतकर पार्षद बने जनप्रतिनिधि मंगलवार को भड़के और कहा की केवल भाजपा के पार्षदों वाले वार्ड में ही विधायक द्वारा विधायक निधि से विकास कार्यों की स्वीकृति दी है, लेकिन कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में विधायक निधि नहीं दे रहे हैं। क्या यह सही है?

खाचरौद नगर पालिका के भाजपा पार्षदों वाले वार्ड क्रमांक 5, 8, 11, 16, 17, 18 व 19 में विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान द्वारा सामुदायिक भवन, टीन शेड, नाली निर्माण, सड़क निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति दी है। इस पर नगर पालिका लोक निर्माण विभाग सभापति के प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय नंदेड़ा व समस्त कांग्रेस पार्षदों ने विधायक डॉ. चौहान पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
संजय नंदेड़ा ने बताया कि विधायक जी ने शपथ लेते हुए वादा किया था कि आप न तो किसी भय से, न ही किसी पक्षपात से प्रभावित होकर अपने दायित्य का निर्वहन करेंगे। नंदेड़ा ने कहा कि लेकिन आपकी मौजूदा कार्यनीति से पक्षपात साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आप पूरे विधानसभा क्षेत्र के विधायक है। खाचरौद नगर पालिका के सभी वार्ड भी आपके लिए समान होना चाहिए। अब तक आपके द्वारा केवल भाजपा के ही वार्ड में विधायक निधि से विकास कार्यों की स्वीकृति दी हैं, लेकिन कांग्रेस पार्षदों वाले वार्ड में विधायक निधि नहीं मिली है।
कांग्रेस वाले वार्ड में भी दे विधायक निधि
नगर पालिका लोक निर्माण विभाग सभापति के प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता संजय नंदेड़ा ने विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान को संबोधित करते हुए कहा कि, वह केवल भाजपा पार्षद वाले वार्ड को ही विकास कार्यों के लिए अपनी विधायक निधि दे रहे हैं। क्या ये सही है? यह भेदभाव तो उचित नहीं है। नंदेड़ा ने विधायक चौहान से नगर विकास के लिए बिना भेदभाव के कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में भी विधायक निधि देने की मांग की हैं।

jtvbharat
Author: jtvbharat