



एजाज खान बुरहानपुर
बुरहानपुर- एस.आई.एस.इंडिया लि. पुणे व दिल्ली द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से थाना परिसरों में सुरक्षाकर्मियों के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा सिक्यूरिटी एण्ड इंटीलिजेंस सर्विसेस (एस.आई.एस.) इंडिया लिमिटेड पुणे व दिल्ली द्वारा सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत 65 वर्षाे के लिए स्थाई रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना परिसर निम्बोला में 2 मार्च, थाना परिसर शाहपुर में 3 मार्च, चौकी धुलकोट थाना निम्बोला 4 मार्च, रक्षित केन्द्र परिसर बुरहानपुर में 5 मार्च, चौकी परिसर नावरा में 6 मार्च, चौकी देड़तलाई थाना नेपानगर 7 मार्च, थाना …
