



टांडा में झोपड़ी नुमा होटल में बैठकर खाई मिर्ची,ग्राहकों को तोली जलेबी
नरेन्द्र ठाकुर
टांडा:- आदिवासी विकास परिषद अब आदिवासी छात्र-छात्राओं को कोचीग के माध्यम से आईए एस ओर आई पीएस बनायेगे परिषद ने उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी भोपाल,,जबलपुर, सहित बड़े शहरों में निशुल्क कोचिंग क्लासों को शुरू करने का निर्णय लिया है अब आदिवासी समाज की कुरीतियों को भी दूर करेगे यह बात शनिवार को टांडा में इंदौर जाते वक्त कार्यकर्ताओ से मेल मुलाकात करने रुके आदिवासी नेता,प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में हम प्रदेश में आदिवासियों के विकास और समाज की कुरीतियों को दूर कर समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे, श्री पटेल ने कहा आदिवासी विकास परिषद के माध्यम से हम आदिवासियों में डी थ्री प्रथा का विरोध कर इसे दूर करेगे जिसके अंतर्गत समाज से दहेज,दारू ओर डीजे को दूर करेगे । आदिवासी नेता महेश पटेल की सहजता और सरलता का पता इस बात से चलता है कि वे टांडा की झोपड़ी नुमा होटल में ही सबके बीच बैठकर यहाँ की प्रसिध्य मिर्ची ओर अलुबड़े का स्वाद भी चखा।महेश पटेल से झोपड़ी में बैठकर कार्यकर्ताओ से मुलाकात को लेकर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि में तो सामान्य आदिवासी हूँ अपने लोगो के बीच ऐसे ही बैठकर बात करता हूँ और उनके सुख दुख में खड़े रहता हूँ ।महेश पटेल ने टांडा की जग्गू होटल पर ग्रहको को मिर्ची भी दी और चाय भी पी।
