



तीन वाहन आपस में भिड़े, 4 लोगों की मौत
बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ हादसा
मौके पर पहुंची पुलिस
वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला
शाहिद अजमेरी
मंदसौर:- धार. बदनावर-उज्जैन फोरलेन रोड पर बदनावर के समीप बुधवार की रात करीब 10.45 बजे भीषण सडक़ हादसा हो गया। तीन वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें 4 लोगों के मरने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। हादसा बडनग़र रोड पर पोलट्री फार्म के सामने हुआ। जिसमे कई लोग हताहत भी हुए है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। बदनावर पुलिस के अनुसार, बदनावर उज्जैन रोड पर ट्रक, पिकअप और कार तीन वाहन आपस में भिड़ गए। जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बदनावर पुलिस अमला मौके पर पहुंचा व वाहनों में फंसे लोगों को बाहन निकालना शुरू किया, 6 गंभीर लोगों को अस्पताल भेजा है।
फिलहाल मृतकों की पुष्टि नहीं
टीआइ अमित कुमार कुशवाह ने बताया कि तीन वाहन आपस में टकराए, वाहनों में फंसे हुए लोगों को निकाल कर बदनावर के सरकारी अस्पताल भेजा है। कई लोगों को गंभीर चोट आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। कुछ मृतक मंदसौर जिले के सितामऊ निवासी बताए जा रहे हैं। शेष की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बदनावर तहसीलदार मौके पर पहुंचे है और फोरलेन पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर बचाव कार्य किया जा रहा है।
मदद लगातार जारी
दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सभी ने अपने-अपने स्तर पर मदद शुरू कर दी। दुर्घटना में जो मृतक हुए है वो वाहन नंबर एमपी-14-सीडी-4554 में सवार बताए जा रहे है। इस वाहन में सवार सभी लोग मंदसौर जिले के सितामऊ पुलिस थाना अंतर्गत अंचल के बताए जा रहे है। जो घायल हुए है उनको मिली सूचना अनुसार रतलाम भेजा गया है। एक मृतक का नाम वीरमलाल पिता प्रभुलाल गायरी निवासी कोटड़ा बहादुर बताया जा रहा है। अधिकारिक पुष्टि होना शेष है।
