



त्यौहारों के चलते शिक्षकों के हाथ खाली कैसे मनाएं त्योहार
धर्मेंद्र सोलंकी
बाग – बाग विकासखंड के अतिथि शिक्षको ने बुधवार को अतिथि शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामनाथ गाडरिया के नेतृत्व में बीईओ कार्यालय पहुंचकर मानदेय अति शिघ्र डलवाने की मांग रखते हुए। बीईओ के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञात हो की विगत तीन माह से बाग ब्लाक के अतिथि शिक्षको को दिसंबर 2024,एवं जनवरी,फरवरी 2025 का मानदेय नहीं मीला है ।
अतिथि शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामनाथ गाडरिया ने बताया की अतिथि शिक्षक अपनी पुरी इमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे है उसके बावजूद बाग ब्लाक मे अतिथियों शिक्षकों के समय ही बजट खत्म हो जाता हे जबकी आसपास के ब्लाकों में मानदेय डल गया है। ओर यहां बजट नही है कहकर टाल दिया जाता हे । उन्होंने यह आरोप भी लगाया की बाग ब्लाक में बीइओ कार्यालय के कर्मचारियों की उदासीनता के कारण ग्लोबल बजट पर नजर नहीं रखी जाती साथ ही कार्यालय आओ तो कोई सही जवाब भी नहीं देता उल्टा हमें बोलते हे बार बार यहां चले आते हो इकठ्ठा होकर तो क्या हम डालेंगे मानदेय। हमारी यही मांग हे की होली कै पहले हमे मानदेय मिलना चाहिए
इस मामले में सहायक आयुक्त मनीषा गौतम ने स्पष्ट किया कि ग्लोबल बजट में पहले आओ पहले पाओ का नियम लागू होता है । धरमपुरी और धार विकासखंड के कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाते हुए बजट आते ही वेतन ले लिया उन्होंने कहा जल्दी ही नया ग्लोबल बजट आने वाला है । सभी ब्लाक के बीइओ कार्यालय के कर्मचारियों को इस पर नजर रखनी चाहिए । इस दौरान ब्लाक के समस्त अतिथि शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
