



बदनावर मोहित राठौड़
बदनावर से उज्जैन मार्ग अब फोरलेन होने से यात्रा सुगम हो गई है। जिससे अब यात्रा में लगने वाला समय भी कम लग रहा है। परंतु अभी भी यात्री बस अपने पुराने समयानुसार 3 घंटे का समय ले रही है। जबकी बदनावर से उज्जैन की दूरी मात्र 62 किलोमिटर ही है। मुख्यमंत्री से विधायक प्रतिनिधि कैलाश गुप्ता ने अनुरोध किया है कि उक्त मार्ग पर चलने वाली बसों का समय परिवतृन कर कम समय में बदनावर से उज्जैन पहुँच सके एसी व्यवस्था करें। इंदौर से बदनावर एवं रतलाम से बदनावर आने वाली यात्री बसे दिन के समय बदनावर बस स्टेण्ड पर आती है। परंतु रात्रि में यहीं बसे बदनावर बस स्टेण्ड पर नहीं आकर बस स्टेण्डसे 2 कि. मी दूर बड़ी चौपाटी पर ही यात्रियों को उतारती है। जिससे यात्रियों को बदनावर शहर में आने में बड़ी परेशानी होती है। खास तौर पर महिला एवं बुर्जग यात्री को। कृपया उक्त मार्ग पर चलने वाली बस संचालको को सख्त निर्देश दे कि वह सभी बसों को बदनावर बस स्टेण्ड तक लाकर सवारी को उतारे। बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत के प्रतिनिधि कैलाश गुप्ता को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जल्द से जल्द मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस निवेदन को स्वीकार कर जल्द ही जनता को इस दुविधा से मुक्ति दिलाएंगे।
