आगामी त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन ने निकला फ्लैगमार्च

सौहार्द पूर्ण वातावरण में मने सभी त्यौहार प्रशासन ने की अपील

रमजान एवं होली का पर्व एक साथ आने से प्रशासन की नींद उड़ गई हे इन त्यौहारों पर कोई अप्रिय घटना घटिंत ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया हे सभी समुदाय एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ दो बार बैठकों का दौर पूरा हो चुका हे इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी सुनील जायसवाल, एस, डी, ओ,पी,सबेरा अंसारी,थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान,नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिंह आदि ने पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया ज्ञात हे कि नगर के विभिन्न वार्डों में कई जगह होलिका का दहन होगा तथा धुलेंटी के दिन नगर परिषद द्वारा विक्रमगढ़ में गैर का आयोजन होगा तथा विक्रमगढ़ में हिंगलाज माता मंदिर तथा अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर चूल का आयोजन होगा वहीं पूरे रमजान माह में मुस्लिम एवं बोहरा समाज द्वारा रोजे रखे जा रहे हे तथा मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मने इसके लिए प्रशासन द्वारा निरंतर अपील की जा रही है

jtvbharat
Author: jtvbharat