



शैलेन्द्र जैन
चंद्रशेखर आजाद नगर:- चंद्रशेखर आजाद नगर(भाबरा) जिला अलीराजपुर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नवीन शाखा का औपचारिक शुभारंभ गुरुवार 13 मार्च 2025 को भारतीय स्टेट बैंक के DGM सतीश चंद्र गुप्ता व RM दीपक सिसोदिया के कर कमलो द्वारा शुभारंभ किया गया, जिसमें बैंक के सम्माननीय ग्राहक, गणमान्य नागरिक, स्थानीय अधिकारीगण पेंशनर संगठन के सदस्य व बैंक स्टाफ अधिकारी उपस्थित रहे.। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नवीन शाखा के खुलने आम नागरिकों किसानों ओर, व्यापारी,शासकीय अधिकारी कर्मचारीयों को लाभ मिलेगा शाखा खुलने से स्थानीय ओर क्षेत्रीय लोगों व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।
