
मुंदी शाहरुख मंसुरी
सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत के बाद मुंदी नगर परिषद अमले ने पहुँचे कर नगर के लाल बहादुर शास्त्री बस स्टैंड से हटाया अतिक्रमण, बस स्टैंड के सामने की और दुकानदार द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़क तक रख दिया जाता है। जिससे दो पहिया तथा चार पहिया वाहन रोड़ पर खड़े होते है। इस लिए आवागमन भी बाधित होता है। इस तरह की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज हुई तो नगर परिषद सीएमओं संजय जैन बुधवार दोपहर अपनी टीम के साथ जेसीबी लेकर बस स्टैंड पहुँचे। और चुने की लाइन डालकर सभी दुकानदारों को अपनी हद बताई और तुरंत मौके से अपना सामान सहित टिनसेट खोलने के निर्देश दिए। जेसीबी की मदद से दुकानों के सामने का मटेरियल हटाया गया। इस कार्रवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और टीम को देख सभी अपना अपना सामान समेटते नजर आए। चार घंटे तक चली कार्रवाई में नगर परिषद में दुकानों के सामने बने कच्चे ओटले तोड़ कर जगह बराबर कर दी ताकि दुकानदार अपनी हद में रहे। इधर नगर परिषद सीएमओं संजय जैन ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत के बाद कार्रवाही की गई है। और दुकानदारों को हिदायत दी गई कि कोई भी सड़क तक सामान नहीं रखे अपने हद में रहे आगे से सामान सड़क तक दिखाई दिया तो जप्त किया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।