
नियम के विरुद्ध गर्भगृह में प्रवेश करने पर विधायक और उनके बेटे पर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से एफ आई आर दर्ज करने और जांच करने वाले अधिकारियों को हटाने की मांग की गई।
अमन परमार
उज्जैन :- बुधवार को शहर कांग्रेस के नेतृत्व में महाकाल मंदिर प्रशासक को ज्ञापन सोकर कार्रवाई की मांग की गई दरअसल या ज्ञापन हाल ही में गर्भ ग्रह में प्रवेश करने के दौरान हुए विवाद को लेकर था जहां सोमवार को भस्म आरती से पहले इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा कर रहे थे प्रवेश को लेकर मंदिर कर्मचारी से विवाद भी हुआ था किसी को लेकर आज शहर कांग्रेस ने प्रशासक कार्यालय पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए मामले में विधायक और उनके बेटों पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने यह भी कहा है कि 12:00 से 4:00 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह में प्रवेश खोला जाए ताकि सभी बाबा महाकाल के दर्शन कर सके। आपको बता दे की महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर इसके पहले भी कई बार विवाद हुए हैं जिसकी जांच आज तक नहीं हो पाई हैं। अधिकारी केवल जांच का आश्वासन देते हैं लेकिन जांच रिपोर्ट में क्या आता है यह कोई भी नहीं बात पाया हैं।