मंडी में ‘अफसर’ का परचम, जीजी को पछाड़कर राकेश भारद्वाज बने अध्यक्ष

90 प्रतिशत मतदान ने बदली तस्वीर, कायम रहा मंडी की राजनीति में दबदबा

कार्यकारिणी में किन प्रत्याशियों को मिले कितने वोट मिले
डेस्क
नीमच:- नीमच मंडी व्यापारी संघ के चुनाव में राकेश भारद्वाज (अफसर) ने भारी मतों से जीत दर्ज की। इस चुनाव में कुल 1001 मतदाता थे, जिनमें से शाम 5.30 बजे तक 894 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार करीब 90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इन्हीं मतों के आधार पर अध्यक्ष सहित 10 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
करीब 20 वर्षों बाद हुए इस चुनाव में बदलाव बनाम अनुभव की सीधी टक्कर देखने को मिली। अध्यक्ष पद के लिए गोपाल गर्ग (जीजी) उर्फ शैलेश गर्ग और राकेश भारद्वाज (अफसर) के बीच मुख्य मुकाबला था।
अफसर के खेवन हार विधायक दिलीप सिंह परिहार बने ओर प्रचार किया ओर मतगणना स्थल पर रात्रि में भी मौजूद थे विधायक श्री परिहार।
निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मित्तल ने जानकारी में बताया कि मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ और मतदाताओं की लंबी कतार को देखते हुए मतदान का समय बढ़ाकर शाम 5.30 बजे तक किया गया।
देर रात तक चली मतगणना में राकेश भारद्वाज (अफसर) को 502 मत प्राप्त हुए, जबकि गोपाल गर्ग (जीजी) को 390 मत मिले। इस दौरान 2 मत निरस्त घोषित किए गए। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया।
अफसर को व्यापारियों ओर समर्थकों ने फूलों से लाद दिया ।
कार्यकारिणी पद के प्रत्याशी एवं प्राप्त मत इस प्रकार रहे-
अनिल मित्तल (कानपुरी) – 535
अजयसिंह कछावा – 420
उदयलाल अग्रवाल – 163
कमलेश गर्ग (दड़ोली) – 708
कार्तिक खंडेलवाल – 372
नवीन अग्रवाल (बाल-नवीन) – 702
प्रवीण गोपाल सिंहल (पल्सेस) – 548
प्रशांत गोयल – 311
महेश लाठी – 395
मनीष पिपाड़ा – 473
महेश मूलचंदानी – 398
राकेश गर्ग – 340
राजेंद्र अग्रवाल -187
राहुल गोयल (बच्चा ट्रेडिंग) – 573
विजय जैन (जीटी) – 663
विकास गोयल – 569
विक्रम अजमेरा (एसके) – 644
संजय गर्ग (एसपी) – 636
इस चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए निर्वाचन टीम की भूमिका सराहनीय रही।

jtvbharat
Author: jtvbharat