राजवाड़ा क्षेत्र में लग रहे थे ठेले… उपायुक्त ने रिमूवल सुपरवाइजर सहित टीम पर की कार्रवाई

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व निगम की टीम ने सख्ती कर इस क्षेत्र में सड़क व फुटपाथ पर व्यापार पर प्रतिबंधित किया था।
राजवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में फुटपाथ पर फुटकर विक्रेताओं व ठेलों द्वारा सामान बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व निगम की टीम ने सख्ती कर इस क्षेत्र में सड़क व फुटपाथ पर व्यापार पर प्रतिबंधित किया था। फिर से राजवाड़ा क्षेत्र में पहले की तरह अनाधिकृतत रुप से ठेल व फुटकर विक्रेताओं को कब्जा हो रहा था। हालात यह थी कि राजवाड़ा के गेट के सामने कप-प्लेट की बिक्री करने वालों को ठेले खड़े होने लगे थे।राजवाड़ा क्षेत्र में लग रहे थे ठेले, उपायुक्त ने रिमूवल सुपरवाइजर सहित टीम पर की कार्रवाई
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व निगम की टीम ने सख्ती कर इस क्षेत्र में सड़क व फुटपाथ पर व्यापार पर प्रतिबंधित किया था।
राजवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में फुटपाथ पर फुटकर विक्रेताओं व ठेलों द्वारा सामान बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व निगम की टीम ने सख्ती कर इस क्षेत्र में सड़क व फुटपाथ पर व्यापार पर प्रतिबंधित किया था। फिर से राजवाड़ा क्षेत्र में पहले की तरह अनाधिकृतत रुप से ठेल व फुटकर विक्रेताओं को कब्जा हो रहा था। हालात यह थी कि राजवाड़ा के गेट के सामने कप-प्लेट की बिक्री करने वालों को ठेले खड़े होने लगे थे।
जानकारों के मुताबिक रिमूूवल टीम की मिलीभगत होने से इन लोगों पर कार्रवाई भी नहीं हो रही थी। इस पर गुरुवार को उपायुक्त लता अग्रवाल ने राजवाड़ा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। मौके पर राजवाड़ा क्षेत्र में फुटकर विक्रेताओं के साथ ठेले वाले भी मिले। इसके अलावा यहां पर रिमूवल टीम के कर्मचारी भी मिले जो सख्ती नहीं कर रहे थे।
उपायुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक रिमूवल टीम के सुपर वाइजर राजेश शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्यों पर कार्रवाई के लिए नोटशीट लिखकर आयुक्त को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में कई बार निगम कर्मचारियों पर यह आरोप लगते रहे है कि वो फुटकर विक्रेता व ठेलों वालों से अवैध वसूली कर उन्हें राजवाड़ा के आसपास सामान की बिक्री करने देते है।जानकारों के मुताबिक रिमूूवल टीम की मिलीभगत होने से इन लोगों पर कार्रवाई भी नहीं हो रही थी। इस पर गुरुवार को उपायुक्त लता अग्रवाल ने राजवाड़ा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। मौके पर राजवाड़ा क्षेत्र में फुटकर विक्रेताओं के साथ ठेले वाले भी मिले। इसके अलावा यहां पर रिमूवल टीम के कर्मचारी भी मिले जो सख्ती नहीं कर रहे थे।
उपायुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक रिमूवल टीम के सुपर वाइजर राजेश शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्यों पर कार्रवाई के लिए नोटशीट लिखकर आयुक्त को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में कई बार निगम कर्मचारियों पर यह आरोप लगते रहे है कि वो फुटकर विक्रेता व ठेलों वालों से अवैध वसूली कर उन्हें राजवाड़ा के आसपास सामान की बिक्री करने देते है।

jtvbharat
Author: jtvbharat