सीधी जिले में गऊघाट सोन नदी से 500 मीटर दूर सलैया में 29 जनवरी की सुबह 10 बजे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था, जहां ग्रामीणों ने कमर्जी थाना पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
बॉडी डीकंपोज होने की वजह से मृतक पहचान में नहीं आई। पुलिस ने 29 जनवरी को पहचान न होने के कारण बॉडी को दफना दिया। वहीं, चार फरवरी को मृतक के परिजन पहचानने के लिए पहुंचे, जो मृतक के मिले कुछ सामान और वस्त्रों से पहचान गए, जिसके बाद कमर्जी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने दफन बॉडी को निकलवाकर मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंपा।
परिजनों का कहना है, मृतक का नाम राजकुमारी कोरी पति पारसनाथ कोरी उम्र लगभग 40 साल निवासी चिलरी कला ग्राम पंचायत, थाना कमर्जी अंतर्गत की है। जो 27 जनवरी को घर से सुबह करीब 9:30 महामाया ट्रैवल्स बस से पटपरा मार्केट के लिए निकली थी, लेकिन वापस न आने पर परिजन परेशान हो गए। हर जगह ढूंढने लगे न मिलने पर 28 जनवरी को पुलिस को सूचना दी।
जहां परिजनों का कहना है कि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है, हत्या की आशंका जताई जा रही है। कमर्जी थाना प्रभारी विशाल शर्मा के द्वारा बताया गया कि बॉडी का पीएम पहले ही करवा लिया गया था, आज बॉडी की पहचान भी हो गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।