तेज हवाओं ने आधे शहर की बिजली की बंद, कहीं तार टूटे तो कहीं गिरे पेड़

सोमवार की रात मौसम में बदलाव से तेज हवाएं चली। जिसके कारण शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। कई जगह पेड़ गिरे और लाइन टूट गई। इसके चलते लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र में व्हीएफजे सब स्टेशन में फाल्ट आने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बहुत देर तक बंद रही है। इसके साथ ही शहर के कई फीडरों में फाल्ट गया। कुछ जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से भी बिजली लाइन को बंद करना पड़ा। मदन महल, महानद्ददा, गोरखपुर, आमनपुर, रांझी के कई क्षेत्रों में पचपेढ़ी के कुछ क्षेत्रों, घमापुर, बिलहरी, तिलहरी, अधारताल, सुहागी, महाराजपुर, विजय नगर, मेडिकल आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रही जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इसके साथ व्यवसासिक क्षेत्रों में बिजली बंद रही। तेज हवाएं के बंद होने के बाद बिजली के फाल्ट को सुधारने का काम शुरु किया गया। देर रात्रि तक बिजली काल सेंटर में 500 से ज्यादा शिकायत बिजली बंद होने की दर्ज हुई। हालांकि बिजली अमले की कई टीम फाल्ट सुधारने में जुटी रही।
बौछार ने भिगोई सड़केंः
रात को शहर के कई हिस्सोंं बौछार वाली बारिश हुई। वहीं कई स्थानों पर बूंदाबांदी होन से सड़कें भीग गईं। बारिश के बाद जहां मौसम में ठंडग घुल गई वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। बारिश और तेज हवा से कई स्थानों पर घंटों बिजली नहीं आई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ और डगाल गिरने से सड़क यातायात बाधित हुए जिन्हें हटाने ग्रामीणों ने लोगों की मदद की। इस बारिश से उन किसानों के भी चेहरे मुरझा गए जिनकी फसल अब तक खेतों में लगी है या काटने की तैयारी में थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली के तार और खंभे क्षतिग्रस्थ होने की सूचनाएं विभाग को मिली जिनके सुधार कार्य के लिए मंगलवार को भी कर्मचारी मौके पर लगे रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat